Announcements:
Administrative Block: Established in year 2008, having Chairman’s Room, Director’s Room, Assistant Director’s Room, Principal’s Room, Accounts Department, Examination Department, Department of Computer Science & Engineering, Department of Electronics & Communication Engineering, Department of Science and Humanities and Library.
हिन्दी दिवस २०२२
September 14, 2022
events
No Comments
administrator
“राष्ट्रीय हिन्दी दिवस” प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है। प्रबुद्ध सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 श्री प्रकाश बरनवाल का कहना है कि 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने यह निर्णय लिया कि हिन्दी संघ सरकार की आधिकारिक भाषा होगी। क्योंकि भारत मे अधिकतर क्षेत्रों में ज्यादातर हिन्दी भाषा बोली जाती थी इसलिए हिन्दी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया और इसी निर्णय के महत्व को प्रतिपादित करने तथा हिन्दी को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने के लिये वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय हिन्दी-दिवस के रूप में मनाया जाता है।
आज हम हर वर्ष की भांति अपने संस्थान “आर टी सी प्रौद्योगिकी संस्थान” में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन कर रहे हैं। कृपया आप सभी इस कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने में अपना योगदान दें।
समय: २:०० बजे अपराह्न
स्थान: ए सी २०७